ऋषभ पंत को बचाने वाले ड्राईवर का बड़ा खुलासा, एक भी कपड़ा नहीं था, लंगड़ा रहे थे…
ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद एक बस ड्राइवर का बयान सामने आया है. बस चालक सुशील कुमार ने दावा किया कि उन्होंने ऋषभ पंत को उनकी कार से बाहर निकाला था. सुशील ने बताया कि जिस समय ऋषभ पंत को उन्होंने गाड़ी से बाहर निकाला वो खून से बुरी तरह लथपथ थे और वो लंगड़ा कर चल रहे थे.
सुशील ने ये भी बताया कि हादसा कैसे हुआ था. उन्होंने कहा कि वो हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे. पंत दिल्ली की तरफ से हरिद्वार जा रहे थे. सुशील के मुताबिक पंत की कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी बस रोकी थी. सुशील ने आगे बताया,
“मैं हरियाणा रोडवेज बस में ड्राइवर हूं. मैं चार बजकर 25 मिनट पर हरिद्वार से चला था. तभी दिल्ली की तरफ से एक कार आई और डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ आ गई. मैंने अपनी बस में ब्रेक लगाया और तुरंत बाहर निकला. कार से एक शख्स आधा बाहर निकला दिखा. मुझे तो लगा था कि इसकी मृत्यु हो चुकी है. कार में हल्की आग लग चुकी थी. तभी मैंने उससे पूछा कि कोई और तो नहीं है गाड़ी में. तो उसने बोला कि नहीं मैं अकेला हूं और अपना नाम बताया.”
शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था
सुशील ने आगे बताया की उन्होंने पंत को बाहर निकाल कर डिवाइडर पर लेटने को कहा लेकिन वो खुद अपने सहारे खड़े हो गए. उनके शरीर पर कोई भी कपड़े नहीं था. मैंने उन्हें एक चादर दी. वो एक पैर से लंगड़ा भी रहे थे. इसके बाद मैंने पुलिस और नेशनल हाईवे वालों को सूचना दी थी. सुशील के मुताबिक हादसा बहुत ही भयानक था.
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की के पास एक सड़क हादसे में घायल हो गए है. उनकी कार डिवाइडर से टकराई थी. हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. इस दुर्घटना में पंत गंभीर चोंटे आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पंत के सिर चोट लगी है और पैर में फ्रैक्चर है.