Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
राजनीतिकअजमेरअलवरअल्मोड़ाअसम (Assam)आगराआजमगढ़आवश्यक सूचनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उत्तरकाशीउत्तराखंड (Uttarakhand)उन्नावऋषिकेशकानपुरकाशीपुरकिच्छाकैम्पियरगंजकोटद्वारकोटाखटीमागाजियाबादगुजरात (Gujarat)गुवाहाटीगोरखपुरचमोलीचित्तौड़गढ़चुरूजशपुरजोशीमठझाँसीटिहरी गढ़वालडूंगरपुरदतियादिल्ली की खबरेंदेहरादूनदौसाधौलपुरनागलानैनीतालपंजाब (Punjab)पंतनगरपिथौरागढ़पुरोलापौड़ीप्रयागराजफटाफट खबरेंफर्रुखाबाद (Farrukhabad)बस्तीबाँदाबांसवाड़ाबाजपुरबाड़मेरबारांबीकानेरबूंदीब्रेकिंग न्यूज़भरतपुरभीलवाड़ामंगलौरमथुरामध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)मसूरीमहराजगंजमहाराष्ट्र (Maharashtra)मुंबई (मुम्बई)राजनीतिराजस्थान (Rajasthan)राज्यवार खबरेंरानीखेतरामनगरराष्ट्रवादरुड़कीरुद्रपुरलक्सरलखनऊवाराणसीविकासनगरश्रीनगर गढ़वालसामाजिकसितारगंजहनुमानगढ़हरिद्वार (haridwar)हल्द्वानीहिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ( PM Narendra Modi Mother Death ) शुक्रवार सुबह 9:26 बजे पंचतत्व में विलीन हो गईं। नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम सफर के दौरान Narendra Modi मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले। यात्रा के दौरान वे शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।

हीराबा मोदी का शुक्रवार तड़के 3:30 बजे यूएन मेहता अस्पताल में निधन हुआ। वे 100 साल की थीं। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी।

नरेन्द्र मोदी ने खुद ही मां के निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार के बाद सभी तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PMO ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। पहले प्रधानंमत्री को बंगाल जाना था। यहां स्वच्छ गंगा मिशन के प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा उत्तराखंड और झारखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!