दुर्घटना
शॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति हुई जलकर खाक
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिद्धू कानू मोड में स्थित मनोज ऑटोमोबाइल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई, जलकर खाक आपको बता दें मनोज ऑटो मोबाइल मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक मनोज वर्मा खुद के मेहनत और प्रयास से अपना इतना बड़ा गैरेज एवं मोटरसाइकिल शोरूम खोले थे| परंतु गुरुवार दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी | आपको बता दें पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में आप जल्दी से बचाव हेतु प्रशासन के पास कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं है|और पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र से पाकुड़ की दूरी 54 किलोमीटर की है| जिसको तय करने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग गया।