गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार
Gorakhpur Crime News डायल 112 पर गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन सक्रिया हो गया। घंटों छानबीन के बाद सब सामान्य मिला तो राहत की सांस ली। पुलिस व सर्विलांस की मदद से आरोपित को हिरासत में लिया गया।
गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना पर रविवार की सुबह हड़कंप मच गया। बम स्क्वाड दस्ते के साथ पहुंचे डीएम व एसएसपी ने जांच कराई तो सब सामान्य मिला। गोरखनाथ थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सूचना देने वाले बिहार निवासी युवक को देर शाम हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ चल रही है।
एक घंटे तक हुई छानबीन
वैशाली जिले का निवासी कुर्बान अली गोरखनाथ क्षेत्र स्थित बेकरी की दुकान पर काम करता है। रविवार की सुबह उसने डायल 112 पर फोन कर बताया कि काले रंग का कपड़ा पहने चार युवक बम लेकर गोरखनाथ मंदिर में घुस गए हैं। वह विस्फोट करने वाले हैं। सूचना मिलते ही गोरखनाथ थाना पुलिस के साथ ही जिले के अधिकारी सक्रिय हो गए। एक घंटे तक चली छानबीन में सब कुछ सामान्य मिला।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के खोजबीन करने पर कुर्बान ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। सर्विलांस की मदद से देर शाम गोखनाथ पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपित के बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिर में बम होने की सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।