राजनीति
पावर ग्रिड का मुख्यमंत्री नें किया ऑनलाइन उद्घाटन-कटिया के ग्रामीणों में असंतोष
झारखंड सरकार के 2 वर्ष होने पर झारखंड ऊर्जा संरक्षण निगम लिमिटेड की ओर से कटिया में बनाए गए नवनिर्मित 400 / 220 बेड़ो पतरातू लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया।
कार्यक्रम में बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद ,रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित अन्य अतिथियों नें शीला पट्ट से पर्दा हटा कर ग्रिड का शुभारंभ किया।इस दौरान विधायकों नें कहा की यह राज्य के लिए एक ऐतेहासिक क्षण है।इन्होंने कहा की राज्य की सरकार समुचित विकाश के प्रति कृतसंकल्पित है, जो राज्य को नई दिशा प्रदान करेगा।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की अधूरे ग्रिड का उद्घाटन कर सरकार झूठी उपलब्धि बटोरने की कोशिश कर रही है इनका कहना है की इस ग्रिड का नामकरण कटिया ग्रिड के रूप में होना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान अधिकारी मौजूद थे।
2 Comments