डोईवाला शुगर मिल का ट्रैक्टर नहर में गिरा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
डोईवाला शुगर फैक्ट्री में मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया बता दें शुगर फैक्ट्री में खोई हटा रहा ट्रैक्टर अचानक नहर में जा गिरा । जिसे चला रहे ड्राइवर ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई।
जिससे एक बड़ा हादसा होने से रह गया। मिल द्वारा गन्ने से निकलने वाली खोई को रोकने के लिए पक्की बाउंड्री ना होने के कारण मील प्रशासन द्वारा खोई को टिन की कच्ची दीवार द्वारा रोका गया है।जिस वजह से जब यह ट्रैक्टर खोई को धकेल रहा था तो टीन खिसक गई जिस कारण ट्रैक्टर नहर में जा गिरा। वही ट्रेक्टर के नहर में गिरने से नहर ओवरफ्लो हो गई व नहर का पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस गया। जिसके बाद मिल प्रशासन द्वारा क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़िए
पावर ग्रिड का मुख्यमंत्री नें किया ऑनलाइन उद्घाटन-कटिया के ग्रामीणों में असंतोष