हरिद्वार धर्म संसद में हुई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ ज्वालापुर में मुस्लिम सेवा संगठन का प्रदर्शन
हरिद्वार; ज्वालापुर फुल जटवाड़ा पर मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन हरिद्वार धर्म संसद में हुई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ किया गया.
मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ता यह मांग करते रहे हमको उस जगह जाना है जहां धर्म संसद हो रही थी और हम वहां पर कुर्बानी देने के लिए जा रहे हैं तभी ज्वालापुर कोतवाल नैथानी ने पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि हम समझने वाले नहीं है जो संविधान को खत्म करने की बात करेगा मुस्लिम सेवा संगठन संविधान की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेगा उसके बाद सीओ सिटी हरिद्वार मौके पर पहुंचे उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने.
एक जनवरी को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा मनाएगी काला दिवस
एसपी सिटी हरिद्वार मौके पर पहुंचे सभी आला अधिकारियों के प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं को समझाने में पसीने छूट गए काफी देर मशक्कत के बाद आखिर कार आला अधिकारियों के आश्वासन पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहां की आला अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.