स्मार्ट सिटीलखनऊ
पंडित खेड़ा की जनता ने माननीय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया
Pandit Kheda Residents Express Gratitude to Honorable MLA Dr. Rajeshwar Singh
पंडित खेड़ा की समस्त जनता की ओर से पंडित खेड़ा के जाने माने समाजसेवी विनीत मिश्रा, माननीय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह जी (सरोजनी नगर) का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। पूज्य माता तारा सिंह एवं पिता स्वर्गीय रण बहादुर सिंह जी की स्मृति में छठ पूजा स्थल पर सबमर्सिबल पंप और पानी की टंकी की सौगात देना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है।
यह सुविधा न केवल हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को सुचारु रूप से संपन्न करने में सहायक होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में भी एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। हम आपके इस अनमोल योगदान के लिए आपके आभारी हैं और पंडित खेड़ा की जनता की ओर से आपका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
आपके नेतृत्व में हमें सदैव ऐसे ही विकास कार्यों की प्रेरणा मिलती रहेगी।
धन्यवाद!
पंडित खेड़ा की समस्त जनता
आपका साधुवाद