जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नीता खन्ना और सखियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम || Soochna India
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को सेक्टर D1 एलडीए कॉलोनी में समाजसेविका नीता खन्ना जी के निवास स्थान पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में महिलाओं ने कृष्ण, राधा, यशोदा तथा सखियों का रोल किया जहाँ कृष्ण की भूमिका में मीनाक्षी शर्मा वहीँ राधा का किरदार लता लछवानी ने और मां यशोदा के रूप में स्वयं नीता खन्ना जी नजर आईं, सखियों के किरदार में शिल्पी खन्ना, शिल्पी सोमानी, विनीता सचदेवा, पूनम वर्षा, नेहा सौरभ सिंह, शैलजा सचान, रेखा वर्मा व अन्य कई महिलाओं ने हिस्सा लिया, फिर कृष्ण जी ने माखन की मटकी फोड़ी।
नीता खन्ना जी ने सूचना इंडिया को बताया की इस कार्यक्रम के जरिये उनका उदेस्य हमारी युवा पीढ़ी को हमारे त्योहारों से जोड़े रखना है, और उनको अपनी भारतीय संस्कृति तथा हिंदुत्व के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित करना है।