सल्ट मिलन कार्यक्रम में कई दिग्गज ने किया प्रतिभाग , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा में गौ ग्राम पोखरी में अभव्या फाउंडेशन द्वारा विशाल सल्ट मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि आचार्य मोहन चंद्र उपाध्याय , चामुण्डा अस्पताल में एमडी डाः यशपाल रावत , वरिष्ठ अतिथि विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय अभव्या फाउंडेशन सल्ट जीवन सिंह रावत आदि गणमान्य लोगों ने किया।
कार्यक्रम अपणांस सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्ष नन्दन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में लोक गायक गणेश सिंह, रमेश सिंह , लोक गायिका अंजनि ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों घूम मची रही । कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों गीतों की प्रस्तुति की गई । जिसमें ग्रामीण व लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में अभव्या फाऊंडेशन द्वारा सल्ट क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत सदस्यों , महिला संगठनों, सामाजिक संगठनों , पत्रकारों , सल्ट क्षेत्र के गणमान्य लोगों, आशा कार्यकत्रियों उनके कुशल कार्य की सराहना कर उनको मेडल व ट्राफी , बैच देकर सम्मानित किया गया।