अपराध (Crime)आर्थिकभ्रष्टाचार
अवैद्य बालू उठाव को लेकर प्रशासन का चला चाबुक

रविवार को महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम लहठी में हो रहे अवैद्य बालू उठाव को लेकर प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गई।छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु, महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव,थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी संयुक्त रूप से शामिल थे।जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु ने बताया कि हमे गुप्त सूचना थी कि लहठी में नदी के किनारे भारी मात्रा में अवैद्य बालू का कारोबार चल रहा है।इसी सिलसिले में यहाँ छापेमारी की गई।उन्होंने बताया कि यहां पर बालू भी काफी मात्रा में बालू डंप किया हुआ मिला।वहीं उन्होंने जेसीबी से नदी आने जाने वाले रास्ते को अवरोध कर दिया गया।ताकि कोई भी वाहन बालू उड़ाव के लिए नदी तक ना जा सके।वही प्रशासन के द्वारा छापेमारी करने से बालू माफियाओं में हड़कंप हो गयी है।