लिंचिंग; पंजाब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में लोगों ने युवक की ली जान,पुलिस ग्रामीणों के सामने हुई असहाय
एक बार फिर देश में लॉन्चिंग का मामला मामला सामने आया है।पंजाब के स्वर्ण मंदिर के बाद कपूरथला में लॉन्चिंग की घटना घटित हुई है.जहां कुछ लोगों ने निशान साहिब से बेअदबी के आरोपी एक युवक को पीट पीट कर मार डाला.घटना के बाद कपूरथला में तनाव का माहौल बन गया है .
बताय जाता है यह घटना पंजाब के कपूरथला के निजामपुर की है . जहां रविवार तड़के सुबह 4 बजे गांव के लोग उठे तो उन्होंने निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में एक युवक को निशान साहिब की बेअदबी करते पाया . इस दौरान गांव के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की. 2 घंटे के बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया . जिसके बाद ग्रामीणों ने उस अपने कैद में रख लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.पुलिस को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वह भी निजामपुर पहुंची . पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए युवक को वहां से ले जाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण काफी उग्र हो गए .ग्रामीणों ने यह कहते हुए युवक को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया कि पुलिस मानसिक स्थिति का हवाला देकर आरोपियों को छोड़ देती है इसलिए वे लोग अपने हिसाब से बेअदबी करने वाले आरोपियों को सजा देंगे .पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया लेकिन लोगों ने एक न सुनी . देश में लोग अपने हाथों में क़ानून लेकर खुद न्याय के मसीहा बन जाते है