राजनीति
पश्चिम बंगाल में फिर एक बार लॉकडाउन जैसी हालत
पश्चिम बंगाल ; एक बार फिर लॉकडाउन जैसी हालत बन चुकी है स्कूल कॉलेज आज से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं ट्रेनों की परिचालन पर भी असर पड़ा है 50% ट्रेनों की परिचालक पर लगी है रोक वही लोकल ट्रेन की अगर बात करें तो लोकल ट्रेनों को शाम 7:00 बजे तक चलने की आदेश दी गई है.
फ्लाइट भी 50% उड़ान भर पाएंगे सरकारी कार्यालय या निजी कार्यालय में 50% लोग काम कर पाएंगे सड़कों पर और बाजारों में निकलते वक्त मार्क्स अनिवार्य किया गया है सिनेमा हॉल बड़े बड़े मॉल बिग बाजार रेस्टोरेंट बार में भी 50% लोगों को आने की अनुमति सरकार की द्वारा दी गई है साथ ही सरकारी सभी आदेशों का पालन करने और कराने का निर्देश जारी किया गया है.