सरकारी नौकरी छोड़कर आईएफएस अधिकारी ने चुनाव लड़ने की पेश की दावेदारी
हरिद्वार ; विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए नेताओं को परीक्षा देनी पड़ करनी पड़ रही है। इसके लिए पार्टी हाइकमान ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने आज हरिद्वार में 15 विधानसभाओं से टिकट मांगने वाले दावेदारों का इंटरव्यू लिया।
बड़ी संख्या में दावेदार हरिद्वार पहुँचे। आपको बता दे कि हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा एक ऐसे दावेदार निकले जिन्होंने राजनीति में आने के लिए अपनी सरकार नौकरी छोड़ दी। इनका नाम है सनातन सोनकर हैं ,अभी कुछ दिन पहले आईएफएस पद से रिटायर हुए है। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए इन्होंने रिटायरमेंट के छह महीने पहले वीआरएस ले लिया। सनातन सोनकर ने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से दावेदारी ठोकी है।https://soochnaindia.co.in/new/bsnl-employees-and-officers-staged-a-mass-protest-against-the-government-of-india/
One Comment