Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
भ्रष्टाचारअपराध (Crime)राजनीति

पशुओं की चोरी करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़,पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

सहारनपुर; पशुओं की चोरी करने जा रहे बदमाश की थाना बिहारीगढ़ पुलिस की मुठभेड़ . बीती रात थाना बिहारीगढ़ पुलिस बदमाशों की लालो नदी के पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाशों की मुठभेड़.

सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में बीती रात तोता टाडा लालो नदी के पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस को पिकअप बोलेरो आते दिखाई दी. पुलिस ने चार्ल्स की रोशनी देखकर पिकअप को रोकना चाहा तो पुलिस को देख कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों की गोली बैरियर में लगी पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए चारों तरफ से बदमाशों की घेराबंदी कर दी. https://soochnaindia.co.in/new/leaving-government-job-ifs-officer-submits-claim-to-contest-elections/

पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया बदमाशों के पास से एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक तमाचा व एक खोखा कारतूस व 15 किलो डोडा बरामद किया. बदमाशों के पास से एक पिकअप यूपी 037 टी-3390 बरामद भी की बदमाशों पर पहले से ही कई धाराओं में दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी कायम है.

Show More

Related Articles

Click to listen highlighted text!