राजस्थान (Rajasthan)
कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन का 5 जनवरी को उद्घाटन, मेमू ट्रेन को दिखाई जाएगी हरी झंडी
राजस्थान; कोटा में अब एक और नया रेलवे स्टेशन सोगरिया यात्रियों के लिए ने साल पर नई सौगात लेकर आया है। राजस्थान की संस्कृति व हेरिटेज लुक देकर 2 करोड़ 18 लाख के खर्च से सोगरिया रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन कार्य पूरा हो चूका है। यह स्टेशन अत्याधुनिक व आधुनिक होगा। अब अधिकांश साप्ताहिक ट्रेनें यहीं पर रुकेंगी। कोटा रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर दूर सोगरिया में स्टेशन का 5 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष उद्घाटन करेंगे, वही मेमू ट्रेन संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित कोटा रेल मंडल में कोटा के मुख्य रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से सोगरिया रेलवे स्टेशन को नगरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना को स्वीकृत मिलने के बाद नए स्टेशन के निर्माण का शुरू किया गया था। अब स्टेशन लगभग बनकर तैयार है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होगी यहां हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। फुट ओवर ब्रिज बनाया है। वेटिंग हॉल, सेल्फ़ी पांइट, फ्री वाई-फाई जैसी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
One Comment