नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस,11 से 5 तक रात्रि कर्फ्यू
ऋषिकेश; कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की उत्तराखंड में दस्तक के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया और साथ में चेतावनी भी दी है की नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमते हुए लोग सड़कों पर पकड़े गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की उत्तराखंड में दस्तक के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। ऐसे में ऋषिकेश के अंदर नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस ने नाइट कर्फ्यू की पहली रात को मुनादी कर लोगों से कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील की है। चेतावनी भी दी है यदि नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमते हुए लोग सड़कों पर पकड़े गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को सरकार ने प्राथमिकता के तौर पर छूट दी है।