अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- सेक्टर D1 विद्यावती वार्ड-2, LDA कॉलोनी की महिलाओ ने कुछ अलग ढंग से मनाया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 को सरोजिनी नगर की जानीमानी समाजसेविका नीता खन्ना जी के निवास स्थान सेक्टर D1 विद्यावती वार्ड-2, LDA कॉलोनी में महिला दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर माँ दुर्गा, माँ सरस्वती, और माँ लक्ष्मी के रूप में संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बेबी समायरा ने माँ लक्ष्मी, सुनीता राय ने माँ दुर्गा और ओजस्विता सिंह ने माँ सरस्वती की भूमिका का निर्वाह किया जिसको उपस्थित सभी मातृ शक्तिओं ने काफी सराहा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर सूचना इंडिया की संवादाता दीक्षा सिंह को वहां पर उपस्थित महिलाओ ने महिला दिवस के महत्तव को समझाते हुए महिला उन्नयन में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना सिंह, नेहा शर्मा, अन्नू, रेशमा, शिखा सिंह, शोभा, जया, मनीषा खन्ना,पूनम, शैलजा,नूतन,मंजुलिका, अमिता, शिल्पी खन्ना, शिल्पी शोमानी, दिव्या, वंदना टंडन, अर्चना गुप्ता, नीलू पहावा,पवनप्रीत कौर और हिन्द नगर पार्षद नेहा सौरभ सिंह का बिशेष सहयोग रहा।