इधर उधर की
गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में रोष
दुगड्डा ब्लॉक के जुआ गांव में गुलदार के आतंक ने लोगो को दहशत में डाल रखा है। हाल ही में जुआ गाँव मे एक पुरूष पर गुलदार ने हमला कर दिया था।एक बार फिर गुलदार ने भेड़गांव से तड़के कोटद्वार आ रही 65 वर्षीय महिला पर हमला कर अपना निवाला बनाया।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने नही दिया।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने इंकार कर दिया।ग्रामीण प्रशासन के मौके पर पहुंचने की मांग पर अड़े रहे।मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।