उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक संगठन कार्यालय में हुई सम्पन्न
कोटद्वार :- उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक पदमपुर स्थित सगठन कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता कोटद्वार महानगर इकाई अध्यक्ष गुलाब सिंह द्वारा की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए कोटद्वार विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार मुकेश कुमार रावत द्वारा सभी पदाधिकारीयो वो कार्य करताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ कार्य करता डॉ. शक्ति शैल कपरवान ने कहा की कार्य करताओं द्वारा चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके कारण डोर टू डोर केम्पियन में जनता के बीच जाकर हम लोग अपनी आवाज पहुंचाने में सफल हुए वही केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी वो कांग्रेस पार्टी इन दोनों के प्रत्याशीयो के मुकाबले हम अपने दल के प्रत्याशी की आवाज सिमित संसाधनों के साथ जनता के बीच पहुंचे और यह चुनाव हमने लड़ा,वही रावत जी का कहना है की कोटद्वार विधानसभा का वोट प्रतिशत कुछ भी हो हम फिर भी मूल निवास, भू क़ानून वो परिसीमन को लकेर जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है साथ ही आने वाली सरकार को भी इन मुद्दों के निस्तारण के लिये मजबूर होना पड़ेगा। वही रावत जी ने कहा की उत्तराखंड क्रांति दल के पास धन बल का आभाव होने के बावजूद जनता द्वारा अच्छा वोट प्रतिशत दिया गया जिसके लिये हम जनता का आभार व्यक्त करते है।आज की बैठक में प्रित शरण जोशी, हयात सिंह गुसांईं, हरीश रावत,, यतेंद्र भट्ट, प्रकाश बमराडा,, सतेंद्र नेगी जैसे बहुत से कार्य करता वो पदाधिकारी मौजूद थे..