करोड़ों का कूड़ा बेचकर मालो माल हुई हिंदुस्तान की अंतिम नगर पालिका जोशीमठ
चमोली; हिंदुस्तान की अंतिम नगर पालिका जोशीमठ जिस नगरपालिका ने अपना एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जी हां जिस नगरपालिका ने करोड़ों का कूड़ा बेचकर अपना रिकॉर्ड बनाया है,
बता दें कि जोशीमठ नगर स्वच्छता के मामले में नंबर वन माना जाता है, इस नगर में कहीं पर भी दूर-दूर तक गंदगी नजर नहीं आ सकती है. यहां पर पर्यावरण मित्र काफी मेहनत कर पूरे जोशीमठ को स्वच्छ बनाने पर लगे हुए हैं, पर्यावरण मित्रों के द्वारा इकट्ठा किया हुआ प्लास्टिक कूड़ा आखिरकार इतना काम आया कि जो कूड़ा करोड़ों में बिक गया, आपको बता दें नगर पालिका परिषद जोशीमठ ने जीरो वेस्ट इवैन्ट का आयोजन कर नगर वासियों से नगर को कूडा मुक्त करने की अपील की। बता दें कि सीमान्त नगर जोशीमठ में वर्ष 2011 से पालीथीन कैरीबेग पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिसमें नगर वासियों समेत स्थानीय व्यापारियों ने भी पालिका के इस प्रयास को सहयोग दिया है। वहीं पिछले 5 वर्षों से पालिका के द्वारा कूडा गाडियों के माध्यम से नगर में कूडा एकत्रित किया जा रहा है अब नगरवासी अपने घरों के कूडे के नियत समय में आने वाली पालिका के कूडा गाडियों में ही डालते हैं.