राजनीति
2 दिवसीय आजीविका महोत्सव का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा पहुँचकर हवालबाग में दो दिवसीय आजीविका महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने हवालबाग में स्थित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 45.98 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए महोत्सव के लिए प्रशासन को बधाई दी और कहा कि यह महोत्सव ग्रामीण युवाओं व महिलाओं के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की मजबूती हो और स्वरोजगार योजनाओं का सीधा फायदा आम जनता तक पहुँचे।