उत्तराखंड (Uttarakhand)राजनीति
चुनाव को लेकर ऋषिकेश में तैयारियां पूर्ण होने का दावा
ऋषिकेश; आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी पूरी तैयारियां करने का दावा किया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट की दावेदारी कर रहे नगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय का कहना है कि इस बार हाईकमान ने सीट जिताने वाले चेहरों को ही अपनी नजर में रखा है। ऋषिकेश में कांग्रेस के कई नेताओं के ऐसे चेहरे हैं जो पार्टी को ऋषिकेश विधानसभा सीट जितवा सकते हैं। वह भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट की दावेदारी की लाइन में खड़े हैं। यदि पार्टी हाईकमान उन पर भरोसा जताती है तो वह उस भरोसे पर खरा उतरेंगे।
ये भी पढें ; 22 लाख 61 हजार की लागत से बनेगा डोईवाला में श्मशान घाट