महिला प्रधान ने बैठक में लगाया जेई पर कमीशन मांगने का आरोप
नैनीताल; दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट ब्लॉक में बीते दो वर्षों से स्थगित हो रही बीडीसी दो साल बाद आयोजित की गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे के बाद बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा। बैठक में ग्राम सभाओं में बीते अक्टूबर में आई आपदा के बाद पेयजल किल्लत को लेकर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जल संस्थान, विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग के साथ ही उद्यान विभाग के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया । तो वही ग्राम सभा सिरोडी की ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने भरी बैठक में जल संस्थान के जेई अरविंद कुमार पर कमिशन मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटते हुए इंजीनियर के मुंह पर पैसे फेंक दिए। महिला प्रधान का आरोप है कि इंजीनियर उनके गांव में हुई योजना के भुगतान के एवज में कमिशन मांग रहे हैं। जिसके बाद शेखर दानी ने कहा वे इस बैठक तरह की निंदा करते है अधिकारियों को चाहिए के वे जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उसका समाधान करे।
ये भी पढ़ें लम्बे इंतजार के बाद 15- 18 वर्ष के बच्चों को लगी वैक्सीन