Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तराखंड (Uttarakhand)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भाजपा की मजबूत प्रबल दावेदार व महिला प्रतिनिधित्व को देखते हुए सशक्त चेहरा है- विद्यार्थी

पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सद्स्य व मीडिया जगत की प्रखर वक्ता वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी जी ने दावेदारी पेश की है | भाजपा द्धारा विधानसभा चुनावों में महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की संभावनाओं को देखते हुए सुनीता जी पार्टी के लिए सशक्त चेहरा साबित हो सकती है |इन दिनों भाजपा में बड़ी संख्या में टिकट कटने की आशंकाओं में आम महिला जमीनी कार्यकर्ता को तवज्जों मिल सकती है। वहीं पार्टी रणनीतिकार भी यहाँ से किसी चुनावी दृष्टि से नए और सांगठनिक रूप में सांगठिक अनुभवी उम्मीदवार को उतारने के पक्ष में है | चूंकि यहाँ सभी संभावित दावेदारों में सुनीता जी का पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य करने का और जनसंघी परिवार समाज सेवी भाजपा समर्पित परिवार का दशकों का अनुभव, क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से पहाड़ी मूल का और महिला होना उनके पक्ष में जाता है | सुनीता जी ने बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी ने राजनीति से अलग भी लोकप्रिय पहचान दी है |पार्टी का एक बड़ा तबका भी मानता है कि उनके जैसे अनुभवी, जुझारू, युवा और जनाधार वाली महिला की उम्मीदवारी पौड़ी शहर की अन्य विधानसभाओं को भी पार्टी के पक्ष में प्रभावित करेगी | चूंकि पार्टी पर्यवेक्षक का सभी विधानसभाओं से उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया को देखते हुए सुनीता जी ने यमकेश्वर का सर्वागीणं विकास हेतू चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है | शहर से लगती यमकेश्वर विधानसभा विकास के नाम पर पिछड़ी हुई है। जिसे सुदृढ़ बनाने का सुनीता जी ने संकल्प लिया है।ग्रामीण परिवेश में पली बड़ी संघर्षों से लगातार जूझती सुनीता जी आज हर महिला के लिये मिसाल है। और तकिनीकी शिक्षा में पिछ्ले तकरीबन दशक से समाजसेवा कर रही देश के प्रतीष्ठित संस्थान IIT कानपुर, IIT बॉम्बे से सम्बंध प्रदेश के वंचित विद्यार्थियों को मुफ्त में courses उप्लब्ध करा रही है व IISc बंगलूरू में समाज सेवी रुप में सौर ऊर्जा के क्षेत्र मे www.istem.gov.in में regional reperesentative है। ऊर्जा के लगभग सभी क्षेत्रों में सुनीता जी का अच्छा अनुभव है। महिला सशक्तीकरण में उन्होने कई खिताब जैसे Mrs Uttrakhand, Mrs India Personality queen, USA peace ambassador for Uttrakhand जैसे कई अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रिय अवार्ड्स से प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी जी को नवाजा जा चुका है। सरल स्वभाव व मिलनसार और विपक्ष का पुरजोर विरोध करने वाली प्रखर वक्ता सुनीता जी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी संगठन ने उन्हे मौका दिया तो वह क्षेत्रीय जनता और पार्टी की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेंगी |  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!