लखनऊ नगर निगम जोन 4 में घटिया सड़क निर्माण की खुली पोल, अधिकारी कर रहे पैसे का वारा न्यारा
लखनऊ नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी वार्ड चक्कर पुरवा की है जहां तीन दिन पहले सड़क बनाई गई है
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लखनऊ नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़क की खुली पोल। ताजा तस्वीरें लखनऊ नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी वार्ड चक्कर पुरवा की है जहां तीन दिन पहले सड़क बनाई गई है तस्वीरों पर आप साफ देख सकते हैं कि सड़क बनाने में मटेरियल का इस्तेमाल अच्छा नहीं किया गया जिससे सड़क अच्छी नहीं बनी है वही स्थानीय लोग भी कह रहे हैं की सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ पूरे मामले की जांच होनी चाहिए
600-700 मीटर की सड़क को बनाने में लाखों रुपए खर्च होते हैं उसके उपरांत भी सड़क अच्छी नहीं बनती है खराब सड़कों को छोड़कर अच्छी सड़कों को दोबारा बना दिया जाता है ताकि पैसा कम लगे और बंदर बाट ज्यादा हो सके लखनऊ नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों ने इन सब मामले में अपनी आंखें मूंद रखी है पैसे का वारा न्यारा हो रहा है पूरा मामला लखनऊ नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत चक्कर पुरवा का है भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल देखने को मिल रहा है जहा एक बड़ी जांच की जरूरत है।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC
Soochna India 24*7 Hindi News Channel