गौरव ठाकुर बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के निर्विरोध महामंत्री
कोटद्वार :- आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष अजय सरल के कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें गौरव ठाकुर जनता टीवी चैनल ब्यूरो चीफ पौड़ी गढ़वाल को सर्वसम्मति से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री के पद पर निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सरल एडिटर एंड चीफ सरल एक्सप्रेस जिला सचिव मनोज सिंह संजय थपलियाल एचएनएन चैनल न्यूज़ चैनल अंजना गोयल सूचना इंडिया कोटद्वार प्रभारी गौरव गोदियाल लाइव एसकेजी न्यूज़ कोटद्वार प्रभारी सुधांशु थपलियाल टीवी 100 कोटद्वार प्रभारी कुंवर सिंह एबीएन न्यूज़ चैनल कोटद्वार प्रभारी सुदेश कोटनाला ईटीवी कोटद्वार प्रभारी अनुराग कोटनाला बोलता पहाड़ कोटद्वार प्रभारी विकास वर्मा आज तक चैनल पौड़ी प्रभारी वीरेंद्र बेलवाल प्राइम न्यूज़ कोटद्वार प्रभारी देवेंद्र चौहान गढ़वाल टाइम संपादक जसपाल नेगी दैनिक जागरण गढ़वाल प्रभारी नितिन शर्मा टीवी 24 आवर्स संपादक आदि शामिल हुए।