चार धाम – चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैम्पेन की आज कांग्रेस ने की शुरूआत
देहरादून :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देहरादून पहुँचे,
जहाँ उन्होंने राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में उत्तराखण्ड के आगामी चुनावों के लिए उत्तराखण्ड वासियों के समक्ष ‘‘चार धाम-चार काम’’ उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की विधिवत शुरुआत करी ।
वही चार धाम-चार काम उत्तराखण्डी स्वाभिमान के तहत
(1)पॉच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रूपये स्वावलम्बन राशि प्रदान की जाएगी।
(2)गैस सिलेण्डर के दाम 500 रूपये तक किये जाएंगे।
(3)चार लाख नये रोजगार का सृजन किया जाएगा।
(4)हर गांव हर द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
इस की तहत कार्यक्रम में आगामी चुनाव का कैम्पेन गीत, रेडियों जिंगल, टी0वी0 कमर्शियल का भी विमोचन किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है उन्होनें कहा की उत्तराखण्ड वासियों को चार महीने में तीन मुख्यमंत्री बनाने वाली भाजपा की प्रयोगशाला को भी हटाने का आह्वान किया। चार धाम-चार काम कैम्पेन के तहत चारों काम छः महीनों की गहन अध्ययन व जमीनी हकीकत के रूबरू होके बनाये गये है।
वही भूपेश बघेल ने कहा की आज उत्तराखंड वासी डबल ईंजन की धुंआंछोडू सरकार के बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और पलायन से त्रस्त हैं
वही इन सभी समस्याओं के निदान के रूप में कांग्रेस पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में इस कैम्पेन की विधिवत शुरूआत की गई । मंच पर आसीन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चार धाम-चार काम उत्तराखण्डी स्वाभिमान कैम्पेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और उपरोक्त चार कामों का सरकारी ख़ज़ाने के ऊपर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में पत्रकारों रूबरू हो कर अपने विचार भी साझा किये।
चार धाम -चार काम कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्ड के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखण्ड चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ आदि मौजूद रहे ।