भ्रष्टाचारराजनीति
सीमेंट सरिया व्यापारी की दुकान व गोदाम पर सेल टैक्स की टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप
सहारनपुर; कस्बा बेहट के मोहल्ला सडकपार मे कोतवाली के समीप स्थित एक सीमेंट सरिया व्यापारी के यहां सेल टैक्स की टीम ने छापेमारी की
लगभग पांच घण्टो तक सीमेंट व्यापारी के रजिस्टर व प्रपत्रों की जांच पड़ताल की। छापेमारी के दौरान सेल टैक्स की टीम के अधिकारीयो ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। बाद मे सेल टैक्स की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापारी के प्रपत्रों मे खामियां पाई गयी है साथ ही गौदाम का भी रजिस्ट्रेशन नही कराया गया है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। सेल टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।