Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
झाँसी

कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों का सहारा बनी दक्षिण महाकाली जन सेवा समिति

अधिकतर आपने सुना होगा जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है. लोग खाली पेट उठते तो हैं पर सोते खाली पेट नहीं .

झांसी शहर जहां मानवता की भावना को लिए हुए कड़कड़ाती ठंड के बीच निरंतर गरीब एवं बेसहारों के बीच पहुंचकर गर्म चाय, खाना एवं गर्म कपड़े देकर निस्वार्थ सेवा करती हैं ऐसी है झांसी की दक्षिण महाकाली सेवा समिति .

गौरतलब है कि गरीब एवं बेसहारों के बीच कड़कड़ाती ठंड के बीच प्रशासन को जो सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए वह सुविधाएं इन युवाओं के द्वारा दी जा रही है, जो मानवता की बेजोड़ मिसाल है, ऐसे तो कई संस्थाएं आपको कार्य करते हुए नजर आती हैं ,लेकिन वह सिर्फ अखबारों और न्यूजो मैं ही नजर आती है. धरातल से उनका नहीं रहता कोई लगाओ लेकिन सूचना इंडिया की आवाज न्यूज़ चैनल के कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई वह दर्शाती है कि वास्तविकता में इन युवाओं में गरीबों की मदद करने का जज्बा एवं जोश जिंदा है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं, किस प्रकार इन युवाओं के द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगों के बीच पहुंच कड़कडाती हुई ठंड में उन्हें चाय एवं खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=abxFhMD_dQs

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!