राजनीति
पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजिकुल आलम ने गरीबों,वृद्धों के बीच बांटे कम्बल
पाकुड़ जिले के पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजिकुल आलम ने गुरुवार को शीत लहर को देखते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर ब्लॉक के मनिरामपुर पंचायत की मुखिया मोसम्मत अखतारा बानो एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी हाजिकुल आलम ने अपने निजी फंड से गरीबों के पांच सौ कम्बल का वितरण किया।
हाजिकुल आलम ने बताया कि कम्बल वितरण सदर ब्लॉक के मनिरामपुर,जयकीस्टो पुर,चांचकी,तारानगर,रहसपुर आदि गांव लगभग पांच सौ गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है।उन्होंने कहा अपने स्तर से कड़ाके एवं ठिठुरन को देखते हुए प्रत्येक शॉल कम्बल का वितरण किया जाता है।आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।