बस्तर के नादिसागर में धान खरीदी का विधायक लखेश्वर बघेल के द्वारा हुआ शुभारम्भ
बस्तर संभाग में धान खरीदी उत्सव से किसानों के चेहरे में आई नई चमक । संभाग के 320 खरीदी केंद्र के उद्घाटन में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधि 8 लाख 18 हजार मेट्रिक टन की संभाग में इस वर्ष होगी धान खरीदी। भूपेश सरकार ने लिया अहम फैसला किसान द्वार लाए गए पुराने बारदाना पर प्रति बोरी 18 से बढ़ाकर किया 25 रुपए।
बस्तर संभाग के 320 खरीदी केंद्रों में 1 दिसंबर को धान खरीदी उत्सव मनाया गया । वहीं धान खरीदी उत्सव पर क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल व जनप्रतिनिधियों ने किया नदिसागर में हुआ शुभारंभ। इस बार संभाग में होगा 8 लाख 18 हजार मेट्रिक धान खरीदी का लक्ष्य।पुराने बार दाने में मिलेंगे अब 18 के जगह 25 रुपए भूपेश सरकार ने किया किसानों के हित में घोषणा।पैंतालीस हजार पांच सौ के कटे थे टोकन। क्षेत्र में धान कटाई के लेट होने से केंद्रों में नहीं आए टोकन के हिसाब से धान।संभाग में 2लाख 30 हजार176 किसान का हुआ है पंजीयन।तीन लाख 15 हजार हेक्टेयर रकबे पर हुआ पंजीयन।वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष संभाग में 39 हजार किसान का बड़ा पंजीयन। पी डी एस दुकान और मिल्स से मिले हैं 12हजार से अधिक गठान।वहीं विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा खरीदी में नहीं आएगी कोई परेशानी लिया जाएगा सभी पंजीकृत किसानों का धान।