भ्रष्टाचारराजनीति
बैंक बंद कर कर्मचारियों ने की हड़ताल,सरकार विरोधी लगाए नारे
औरंगाबाद; यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वधान में 2 दिनों के बैंक हड़ताल के दूसरे दिन व्यापक रूप असर देखने को मिला. कारोबार पर भारी असर पढ़ा तो दूसरी ओर जानकारी के अभाव में बैंक में पहुंचे ग्राहक बिना पैसे के लिए ही निराश होकर वापस घर लौटे. ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफ ऑफिसर सर्किल के सचिव रवि ने बताया कि केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करना चाहती है . आखिर सरकार ऐसा क्यों करना चाहती है या एक और बैंक कर में लगातार 12 घंटे काम करके हाय डिप्रेशन का भी शिकार होकर बैंक को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं . वहीं सरकार इसे निजीकरण करने पर तुली हुई है . उन्होंने बताया कि सरकार हम सबकी बातें नहीं मानेगी और बैंक अमेंडमेंट बिल लाती है . बैंकिंग अमेंडमेंट बिल के खिलाफ बैंक कर्मियों का गुस्सा फूटा सरकार विरोधी खूब नारे लगाए .