Farrukhabad में हटाए गए अतिक्रमण स्थलों पर प्रशासन पहले निर्माण कराएं, बगैर निर्माण कराए अतिक्रमण अभियान नहीं चलने दिया जाएगा-मोहन अग्रवाल

Farrukhabad, Uttar Pradesh: शहर के विकास के नाम पर विभिन्न मार्गों पर हटाए गए अतिक्रमण स्थलों पर पहले निर्माण कराकर विकास कराएं, उसके उपरांत अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए बिना निर्माण कराए अतिक्रमण अभियान Farrukhabad विकास मंच बुलडोजर चलने नहीं दिया जाएगा।
यह बात Farrukhabad विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर दीपावली पर्व पर मीडिया कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं, वही Farrukhabad विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि शहर मैं विकास के नाम पर व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया गया।
इस अतिक्रमण अभियान में जहां गरीबों का आशियाना उजाड़ा गया वहीं व्यापारियों को बेरोजगार कर लगभग 200 करोड़ रुपए का दुकानदार को नुकसान किया गया। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका के द्वारा विकास के नाम पर धन का दुरुपयोग कर बंदरबांट किया गया। वही Farrukhabad विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल ने कहा कि मऊ दरवाजे से पटिया अभियान चलाया गया था मगर शहर में मास्टर प्लान के अंतर्गत अतिक्रमण चलाया गया।