Saharanpur दून प्राइड पब्लिक स्कूल सुंदरपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Saharanpur, Uttar Pradesh: जनपद Saharanpur के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे स्थित दून प्राइड पब्लिक स्कूल सुंदरपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया। छात्रों द्वारा एकता दिवस पर कविताएं तथा सरदार पटेल के योगदान पर भाषण प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों ने एकता दौड़ में हिस्सा लेकर भारत को एकजुट करने का संदेश दिया।

विभिन्न पोस्टरों के साथ नारे लगाते बच्चों ने विद्यालय से सुंदरपुर बिहारीगढ़ होते हुए जोरदार नारों के साथ एकता का संदेश दिया और जागरूकता रैली निकाली गई इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कर्नल जस्सर’ निर्देशक महोदय जस्सर प्रधानाचार्य’ मोहिनी तोमर’ तथा साधना शर्मा’ विपिन कुमार ‘अमित कुमार’ सुनील कुमार ‘रश्मि चौधरी ‘गजेंद्र बडयारी ऋचा चोहान आदि अध्यापक उपस्थित रहे एकता दौड़ में स्वस्तिक मित्तल’ पारस घिमान’ प्रभजीत सिंह ‘आयुष मित्तल’ स्नेहा युविका ‘राशि गोरीक ‘दिव्या चौहान ‘शिवम तोमर ‘अमनदीप सिंह’ नीर गुर्जर’ आदि बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।