अपराध (Crime)उत्तराखंड (Uttarakhand)
Rishikesh से चोरी विक्रम Haridwar से बरामद ,चोरी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार।
Rishikesh, Uttrakhand: Rishikesh में IDPL चौकी क्षेत्र अंतर्गत काले की ढाल से चोरी हुए विक्रम को पुलिस और SOG देहात की टीम ने Haridwar के पथरी क्षेत्र से बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शाहिद मुरसलीन और दिलशाद के रूप में हुई है।
चोरी की वारदात में शामिल एक बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। मामले का खुलासा CO Rishikesh डीसी ढोंडियाल ने किया। CO ने बताया कि Haridwar के पथरी क्षेत्र से तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर Rishikesh पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ।