मुठभेड़ के दौरान एक Cow Smuggler(गौ तस्कर) हुआ घायल

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: थाना खागा पुलिस व SOG टीम के साथ हुई शातिर Cow Smuggler से मुठभेड़। मुठभेड़ में एक Cow Smuggler घायल। गोकशी हेतु ढेर सारे उपकरण, 1 गोकशी के लिए लाई गई गोवंश बरामद आज रात्रि को लगभग 1 बजे ग्राम बदलवापुर थाना खागा के जंगल में SOG व खागा पुलिस के साथ शातिर गोतस्करो के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चांद मोहम्मद उर्फ चांद बाबू पुत्र हिदायतुल्ला उर्फ छंगू निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कडाधाम जनपद कौशांबी के पैर में गोली लगी जिससे घायल हो गया।
वहीं एक अज्ञात अभियुक्त मौके से फरार हो गया। कॉम्बिंग कर अज्ञात अभियुक्त तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु हरदो सीएससी भेजा गया है। वहीं घटनास्थल से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस , 1 कारतूस खोखा, 1 चार पहिया वाहन , 2 चापड़, 2 चाकू, ठीहा, व 1 गोकशी के लिए लाई गई गोवंश बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खागा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद चंदौली, वाराणसी, कौशांबी, रायबरेली, फतेहपुर में लगभग 9 मुकदमें दर्ज है। तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वहीं ASP अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को 25000 का इनाम दिया गया है।