Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
अपराध (Crime)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव चोरों ने खुद को घिरता देख शुरू की फायरिंग, लाखों जेवरात व नकदी पार

जहाँ योगी सरकार के द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की बात होती है वही इसके उलट आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है अभी प्रयागराज हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही गोंडा में लूट का मामला सामने आया है जहा चोरी का विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई।
मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के धमसड़ा गांव में बताया जा रहा हैं जहा बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम उठा। गांव में बीती रात चोरी करने आए चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद खुद को फंसता देख फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें 2 लोगों को गोली लग गई। इनमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ पुलिस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड के साथ एसओजी की टीमों ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके बाद घटना की छानबीन शुरू हुई। जिस घर में इस घटना को अंजाम दिया गया उस घर में आज वरीक्षा का वैवाहिक कार्यक्रम भी है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की इससे ठीक 1 महीने पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हो चुकी है, जिसमें लाखों के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के धमसड़ा गांव की है। यहां के रहने वाले हरीश मिश्रा के घर बीती रात चोरी के साथ-साथ डकैती की घटना भी हुई। चोरी के दौरान 4 आरोपियों ने खुद को घिरता देख गोलियों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। चोरी के दौरान जैसे ही घर के लोगों को भनक हुई उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। घटना के दौरान दो लोगों को गोली भी मारी गयी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना का कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है, जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।

logo
Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!