गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव चोरों ने खुद को घिरता देख शुरू की फायरिंग, लाखों जेवरात व नकदी पार

जहाँ योगी सरकार के द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की बात होती है वही इसके उलट आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है अभी प्रयागराज हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही गोंडा में लूट का मामला सामने आया है जहा चोरी का विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई।
मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के धमसड़ा गांव में बताया जा रहा हैं जहा बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम उठा। गांव में बीती रात चोरी करने आए चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद खुद को फंसता देख फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें 2 लोगों को गोली लग गई। इनमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ पुलिस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड के साथ एसओजी की टीमों ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके बाद घटना की छानबीन शुरू हुई। जिस घर में इस घटना को अंजाम दिया गया उस घर में आज वरीक्षा का वैवाहिक कार्यक्रम भी है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की इससे ठीक 1 महीने पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हो चुकी है, जिसमें लाखों के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के धमसड़ा गांव की है। यहां के रहने वाले हरीश मिश्रा के घर बीती रात चोरी के साथ-साथ डकैती की घटना भी हुई। चोरी के दौरान 4 आरोपियों ने खुद को घिरता देख गोलियों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। चोरी के दौरान जैसे ही घर के लोगों को भनक हुई उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। घटना के दौरान दो लोगों को गोली भी मारी गयी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना का कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है, जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।