जोशीमठ छावनी बाजार की तरफ रहने वाले दर्जनों स्थानीय नगर वासियों के घरों में आई दरार
जोशीमठ के छावनी बाजार की तरफ रहने वाले कई परिवारों के घरों में जबरदस्त दरारे आ गयी है , जिसकी वजह से आशियाने कभी भी जमींदोज हो सकते हैं. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कुछ दूरी पर छावनी बाजार की तरफ दर्जनों के हिसाब से कई लोगों का आशियाना है, जो आशियाने अब पूरी तरह खतरे की जद में पहुंच चुके हैं.छावनी बाजार की तरफ रहने वाले परिवारों के घरों में पिछले दिनों हुई बरसात के कारण जबरदस्त दरार पहुंच चुकी है. जो दरार इतनी खतरनाक हो चुकी है कि अब इन घरों के अंदर रहना किसी खतरे से खाली नहीं है.कभी भी छावनी बाजार की तरफ रहने वाले परिवारों के आशियाने पल भर में जमींदोज हो सकते हैं, इस वक्त पीड़ित परिवार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी मदद की जाए, तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है अब तो इस जगह पर रहना भी किसी खतरे से खाली नहीं है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.