वन सरपंच संगठन ने वन विभाग में हो रही धांधली और घूसखोरी को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत का फूँका पुतला
जोशीमठ; मुख्य चौराहे पर वन सरपंच संगठन के द्वारा वन मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया गया, आपको बता दें कि वन सरपंच संगठन के लोगों का कहना है कि वन विभाग के कार्यों में काफी धांधली हो रही है, और साथ में काफी घूसखोरी भी हो रही है, जिसको लेकर तमाम सरपंच संगठन इसकी घोर निंदा करते हैं, पुतला दहन करने के बाद वन सरपंच संगठन के लोगों ने जोशीमठ मुख्य चौराहे से लेकर तहसील प्रांगण में जाकर वन मंत्री हरक सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं इस वक्त वन सरपंच संगठन के लोग, जो लगातार विगत 3 दिनों से जोशीमठ तहसील प्रांगण में धरने पर बैठे हुए हैं, और लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, बता दें कि वन सरपंच के संगठन के लोगों का कहना है कि उन्होंने जल्द कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन शासन प्रशासन को भेज दिया है अगर शासन-प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो तमाम सरपंच संगठन 2022 का चुनाव का बहिष्कार करेंगे और साथ में आमरण अनशन करने के लिए भी बाध्य हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी, आपको बता दें कि आज तहसील प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक मुर्दाबाद एवं वन विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी हो रही थी, वन सरपंच संगठन के लोगों का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कोई कार्यवाही नहीं होती है, उन्होंने सरकार से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है कहा कि अगर सरकार जल्दी कार्यवाही नहीं करती है तो वे लोग उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे,