बलरामपुर पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
बलरामपुर; अस्पतालों में प्रसव के लिए हो रही वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है. जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने ना केवल एक प्रसूता के तीमारदार से ली गई रिश्वत की रकम वापस करवाई बल्कि सीएमएस की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई.
संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंची राज्य महिला आयोग के सदस्य सुनीता बंसल ने इमरजेंसी वार्ड एवं शौचालय में गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई चिकित्सकों को चेतावनी दी कि मरीजों को बाहर की जांच व दवा कदापि न लिखी जाए महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल से सेखुई कला निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि 5 दिन पहले छोटे भाई की पत्नी को यहां प्रसव के लिए लाया था स्टाफ नर्स ने 7000 मांगे 3000 लेने के बाद प्रसव तो करा दिया लेकिन बाकी रुपए मांगती रही. 4000 ना देने के कारण पट्टी तक नहीं बदली गई.
इस सेवा संक्रमित हो गई आयोग की सदस्य ने अपने सामने ही वार्ड आया नीलम शर्मा से प्रसूता के परिवार जन को 3000 वापस दिलाया उन्होंने वसूली कर रहे कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार को दिया साथ ही पूछा कि यहां अवैध वसूली क्यों नहीं थम रही आप कार्रवाई क्यों नहीं करते इस पर सीएमएस ने कहा कि आपसे शिकायत हुई है आप ही कार्रवाई कर दीजिए महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने शिकायत कर रहे हैं जितेंद्र यादव से एक शिकायती पत्र लिखवा कर वहां के जिलाधिकारी को देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.