यूपी: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में एक कदम और बढ़ा दिया गया || Soochna India
कोरोना संभावित चौथी लहर से पहले 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगाया जाना है कोरोना के खिलाफ लड़ी जा जंग में एक कदम और बढ़ा दिया गया है यूपी में 12 से 14 साल के बच्चों को स्कूल में अब कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी! कोरोना के टीकाकरण का अभियान बच्चों के लिए 26 मार्च से शुरू हो रहा है 26 मार्च से उत्तर प्रदेश से काफी स्कूल खुल रहे हैं और काफी स्कूल खुल भी गए हैं इस दौरान टीकाकरण क्या स्कूलों में लगेगा और सरकार का यही प्रयास होगा कि जल्दी से जल्दी सभी बच्चों को वैक्सीनेट कर दिया जाए टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में विशेष काम भी लगाएगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभियान 1 अप्रैल से बहुत तेजी से शुरू होगा होली वा की वजह से स्कूल बंद होने की वजह के कारण या ग्राफ बढ़ नहीं पा रहा है लखनऊ में करीब 1,94,424 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है इसके लिए स्कूलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसी क्रम में आज राजाजीपुरम E ब्लॉक स्थित एसकेडी एकेडमी में बच्चों के टीकाकरण का कैंप लगाया गया
12 से 14 साल के बच्चों का हुआ कोरोना के टीकाकरण!