नाराज़ रिटायर पेंशनर्स ने शिक्षक भवन में की बैठक
अल्मोड़ा; विकास खंड भिकियासैंण शिक्षक भवन में गवर्नमेंट पैशनर्स संगठन रामगंगा के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजित की । बैठक में भिकियासैंण, स्याल्दे, चौखुटिया व सल्ट रिटायर पैशनर्स ने शिरकत की । बैठक में आयोजन मुख्य रूप से उच्च न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश पर विचार विमर्श के लिए किया गया था। बैठक में सभी वक्ताओं ने उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जताई और न्यायालय के प्रति आभार जताया । उन्होंने कहा इस निर्णय से आम लोगों में न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ा है।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि पैंशन दान की वस्तु नहीं है यह उनका अधिकार है सरकार ने पैंशन से जबरन कटौती कर संविधान की धारा 300A का स्पष्ट उलंघन किया है। उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर कहा है कि, सरकार मामले के निस्तारण होने तक तत्त्काल पैंशन से कटौती बन्द करे। तड़ियाल ने आगे कहा कि, हमें विश्वत सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा इसके लिए हमें भी तैयार रहना होगा। गणपत सिंह बिष्ट ने फोन वार्ता कर बताया कि उनके वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। तड़ियाल ने आगे कहा कि हमें सरकार के खिलाफ़ कानूनी व राजनीतिक लड़ाई के लिए खुलकर आगे आना होगा। बैठक में गंगा दत्त शर्मा ने संगठन के अभी तक के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया और आम सहमति से तय किया गया कि शेष राशि को अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के नाम बैंक में जमा किया जाय। संगठन में सचिव का पद रिक्त होने के कारण किसन सिंह मेहता को सर्व सम्मति से सचिव पद पर मनोनीत किया गया।