अपराध (Crime)उत्तराखंड (Uttarakhand)भ्रष्टाचारराजनीति
चमोली पुलिस के हाथ लगी चरस की बड़ी खेप ,डेढ़ किलो चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
चमोली; थाना थराली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है थराली पुलिस ने थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में देवाल तिराहे से चेकिंग के दौरान दो युवकों से डेढ़ किलो चरस बरामद की।
गिरफ्तार दोनों युवक देवाल विकासखण्ड के हिमनी घेस के रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग दो लाख पच्चीस हजार आंकी गयी है और थाना थराली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों द्वारा चरस की इस बड़ी खेप को कहाँ से लाया गया और कहाँ ले जाया जा रहा था इस मामलेमें पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है वहीं थाना थराली द्वारा अवैध रूप से नशे की इस बड़ी खेप की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने की भी घोषणा की गई है।