राजनीति
मुख्यमंत्री धामी ने देचौरी रेंज के पवलगढ़ विश्राम गृह का किया निरीक्षण

नैनीताल; कालाढूंगी विधानसभा के रामनगर वन प्रभाग अंतर्गत देचौरी रेंज के पवलगढ़ विश्राम गृह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व की सबसे छोटी नहर में स्वदेशी सरफेस हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन का किया निरीक्षण। मुख्यमंत्री ने बताया पवलगढ़ में सरफेस हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन के पांच-पांच किलो वाट के तीन टरबाइन आत्मनिर्भर भारत को चरितार्थ करेगा। जिससे किसानों को बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी वही इस प्रोजेक्ट से संबंधित MACLEC के मैनेजिंग डायरेक्टर नारायण भारद्वाज का कहना है हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन उत्तराखंड में विश्व का पहला ऐसा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस है जो आत्म निर्भर भारत का प्रतीक है। भारत की स्वदेशी निर्मित हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन द्वारा आत्मनिर्भर गेस्ट हाउस का संचालन हो रहा है।