राजनीति
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले करीब 27 मरीजों ने अपनी आंख की रोशनी खो दी

सहारनपुर; SBD जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले करीब 27 मरीजों की आंख की रोशनी चली गई है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। सभी मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अब अपना इलाज करा रहे हैं। आठ मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है और बाकी मरीज अन्य अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इस मामले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण लोगों को अपनी रोशनी खोनी पड़ी है वही हिंदू संगठन के लोग मंगलवार को जिला अस्पताल में पहुंचे और सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक का घेराव किया। उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
4 Comments