फतेहपुर में छेड़छाड़ से आहत आकर 16 वर्षीय किशोरी ने आग लगाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़खानी से आहत होकर आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद से पूरे गाँव मे सनसनी फैली हुई है जहां एसपी सहित हुसैनगंज थाने की फोर्स घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।आपको बातादे की जिले के हुसैनगंज में किशोरी ने पड़ोस के दो दरिंदो की छेड़खानी से आहत होकर उसने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनो की माने तो पड़ोस के रहने वाले दो युवक आये दिन बेटी के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे जिसकी शिकायत उसने हुसैनगंज पुलिस को दिया लेकिन समय पर कार्यवाही न होने पर मनचलों के हौसले बुलंद हो गए और आज भी किशोरी को घर के बाहर अकेला देखकर उसे जबरन हाथ पकड़कर खिंचने का प्रयास किया। किशोरी ने दरिंदो के बढ़ते हौसलों को देख और स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्यवाही न किये जाने से आहत होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लिया।
वहीं एडीशनल एसपी ने बताया कि एक लड़की ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है परिजनों ने पड़ोसी पर हाथ पकड़कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है इस पूरे घटना क्रम में फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है सीघ्र ही दोनो युवक को पकड़ कार्यवाही की जाएगी। वहीं मृतका के मौसेरे भाई ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार न हो तब तक पोस्टमार्टम न किया जाए।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC