प्रशासनिक उदासीनता के कारण पंडितखेड़ा वाशी लोकसभा चुनाव 2024 के बहिस्कार के लिए हुए बाध्य
काशीराम तिराहे से पंडित खेड़ा बेसिक विद्यालय तक शांति पूर्ण पैदल मार्च
“नगर निकाय चुनाव में लखनऊ में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले पंडितखेड़ा वाशी लोकसभा चुनाव 2024 के बहिस्कार के लिए हुए मजबूर”
पंडितखेड़ा वासियों का आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र 4 किलोमीटर दूर अलीनगर सुनहरा प्राथमिक विद्यालय बनाए जाने से मताधिकार संशय में पड़ने से व्यथित गंभीर प्रशासनिक उदासीनता तथा पंडित खेड़ा वासियों द्वारा पंडितखेड़ा बेसिक विद्यालय को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदान केंद्र बनाए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, सांसद श्री कौशल किशोर जी को दिए गए सामूहिक ज्ञापन पर कार्यवाही नही होने से पंडितखेड़ा वासियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से विरत रहकर मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
रविवार दिनांक 24 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे पंडित खेड़ा में काशीराम तिराहे से पंडित खेड़ा बेसिक विद्यालय तक शांति पूर्ण पैदल मार्च निकालकर भारतीय निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का सामूहिक प्रयास किया गया। पैदल मार्च में अरुण शुक्ला एडवोकेट, विनीत मिश्रा, वीरेंद्र कुमार तिवारी, उमेंद्र कुमार पाठक, भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर, अजय कुमार सिंह, चंद्र केतु नारायण शुक्ला, कृष्णकांत तिवारी, आशीष पांडे, सत्यनारायण प्रजापति, अरुण कुमार दुबे, अमितेश कुमार शुक्ला, अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट, अनुज तिवारी, लवलेश भाटिया, विजेंद्र देव ओझा, वेद प्रकाश तिवारी, कमलेश चंद्र त्रिपाठी, अवधेश यादव, सूरज नारायण तिवारी सहित भारी संख्या में नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC