राजनीति
नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो होगी कानूनी कार्रवाई
मुनीकीरेती; नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो होगी कानूनी कार्रवाई । मुनी की रेती थाना पुलिस ने मुनादी कर लोगों को किया जागरूक ।उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का समय है। ऐसे में कई लोग समय की जानकारी नहीं होने की वजह से अभी भी समय सीमा खत्म होने के बाद नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद मुनी की रेती थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया है। मुनादी के दौरान लोगों को बताया गया कि सरकार ने कोविड गाइड लाइन में बदलाव किया है। जिसके चलते नाइट कर्फ्यू का समय 2 घंटे बढ़ाया गया है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।