पुलिस ने किया हत्या और ट्रैक्टर लूट की घटना का पर्दाफाश
बिजनौर; स्वाट टीम व थाना मंडावर पुलिस द्वारा चौकीदार की हत्या कर ट्रैक्टर लूटने की घटना का पुलिस ने आज पर्दाफाश करते हुए लुटे गए ट्रैक्टर सहित एक अभियुक्त साथ ही उसके साथी बाल अपचारी को भी को गिरफ्तार किया है.
बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के गांव भगवती गैराबाद हरकेश पुत्र मामचंद के कृषि फार्महाउस गंगा खादर किनारे डेरे पर चौकीदारी कर रहे कुलविंद्र की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। और डेरे पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे। आज पुलिस ने चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुवे इंद्रजीत उर्फ इंद्रवीर को ग्राम भगवतीपुर खादर गिन्नी के डेरे से गिरफ्तार किया गया है तथा साथी बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत वर्ष 7- 8 अगस्त की रात में थाना मंडावर क्षेत्र में गंगा के किनारे एक डेरे पर चौकीदार की हत्या कर दी गई थी, बाद में पता चला की एक ट्रैक्टर भी वहां से चोरी हुआ था,थाना मंडावर पुलिस अध्यक्ष श्यामवीर, स्वाट व सर्विलांस टीम घटना के खुलासे के संबंध में लगी हुई थी, इस घटना का खुलासा इंद्रजीत उर्फ इंद्रवीर की गिरफ्तारी के साथ हुआ, उन्होंने बताया कि हम लोग यहां शुक्रताल घूमने आते हैं।